SRHvsKXIP: सनराइजर्स से मिली करारी हार के बाद मैक्सवेल बोले, ‘हम जीत सकते थे’
मोहाली: सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को मिली हार के बाद कप्तान ग्लेन मैक्सवेल का मानना है हम इस मैच को जीत सकते थे. पंजाब क्रिकेट संघ के आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस सीजन के 33वें मैच में हैदराबाद ने दूसरी बार पंजाब को हराया है. इससे पहले डेविड वॉर्नर की टीम ने 19वें मैच में 17 अप्रैल को पंजाब को पांच रनों से हराया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने पंजाब के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मैक्सवेल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में हासिल नहीं कर पाई और नौ विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी. पंजाब को इस मैच में 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
मैक्सवेल ने कहा, "इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था. हम गेंदबाजी और फील्डिंग में कमजोर थे. हमने विकेट की दूसरी ओर गेंदबाजी की."
पंजाब के कप्तान ने कहा, "शॉन मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया. वह गेंद पर बहुत अच्छे से वार कर रहे थे. उन्होंने सभी 10 सीज़न में पंजाब के लिए ऐसा प्रदर्शन किया है. हमारे लिए यह उलट-पुलट वाली स्थिति थी. कम से कम हम अपने घरेलू मैदान पर अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और अगले मैच में जीत हासिल करेंगे."