Sri Lanka vs India 2nd ODI: श्रीलंका ने भारत को दिया 276 रनों का लक्ष्य, असालंका और फर्नांडो ने जड़े अर्धशतक
SL vs IND 2nd ODI: श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए हैं. भारत के लिए भुवनेश्वर और दीपक चाहर ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
![Sri Lanka vs India 2nd ODI: श्रीलंका ने भारत को दिया 276 रनों का लक्ष्य, असालंका और फर्नांडो ने जड़े अर्धशतक sri lanka 50 over 275 runs Avishka Fernando 50 Asalanka 65 and C Karunaratne 44 Bhuvneshwar kumar 3 wickets deepak chahar 3 wickets Sri Lanka vs India 2nd ODI: श्रीलंका ने भारत को दिया 276 रनों का लक्ष्य, असालंका और फर्नांडो ने जड़े अर्धशतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/62c9cdbb1162403c41d02de70dbb9659_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Sri Lanka 2nd ODI: चरिथ असालंका (65 रन) और अविष्का फर्नांडो (50 रन) की शानदार पारियों की मदद से श्रीलंका ने आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 276 रनों का लक्ष्य दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 275 रन बनाए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए.
Top Performers | Chamika Karunaratne's cameo of 44* 🔥powers Sri Lanka to 275!#SLVIND pic.twitter.com/GwzSeDMx1C
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 20, 2021
फर्नांडो ने मिनोद भानुका के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. इस साझेदारी को चहल ने मिनोद को आउट कर तोड़ा, जिन्होंने 42 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 36 रन बनाए. इसकी दूसरी ही गेंद पर चहल ने भानुका राजपक्षा को खाता खोले बिना आउट किया.
Top Performers | A fantastic half-century from Charith Asalanka🙌#SLVIND pic.twitter.com/nnFz4fK2xp
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 20, 2021
फर्नांडो ने इसके बाद अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद वह ज्यादा देर अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा सके और भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हुए. चाहर ने फिर धनंजय डी सिल्वा (32 रन) को आउट कर श्रीलंका को चौथा झटका दिया. इसके बाद चहल ने कप्तान दासुन शनाका (16) को बोल्ड कर आउट किया.
नए बल्लेबाज के रूप में उतरे वनिंदु हसारंगा (8) को चाहर ने बोल्ड किया. असालंका ने फिर एक छोर से पारी को संभाला, लेकिन भुवनेश्वर ने उनकी पारी का अंत कर दिया. फिर भुवनेश्वर ने दुश्मंथा चमीरा (2) को आउट किया. अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर लक्ष्न संदाकन खाता खोले बिना रन आउट हुए. श्रीलंका की पारी में चमीका करुणारत्ने 33 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 44 और कासुन रजीथा एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद रहे. करुणारत्ने ने आखिरी दो गेंदो में दो चौके जड़े.
We set India 2️⃣7️⃣6️⃣ to win!
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 20, 2021
Can we defend this to level the series 1-1?
COME ON, SRI LANKA 🇱🇰, Let's do this!#SLvIND pic.twitter.com/caPK4ETMw9
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)