आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में नॉक-आउट में भी क्वालीफाई करने से चूक गई श्रीलंकाई टीम कल यानि 26 जुलाई से अपने नए कार्यक्रम का आगाज़ करेगी. श्रीलंकाई टीम को कल से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ करना है. जिसके लिए उसने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.


श्रीलंका की इस टीम ने निरोशन डिकवेला और स्टार खिलाड़ी दनुष्का गुणाथिलका समेत विश्वकप टीम में से कुल पांच खिलाड़ियों को सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. निरोशन और दनुष्का के अलावा अमिला अपोंसो, लक्शन संदाकान और लाहिरु मदुशंका को भी टीम से बाहर करने का फैसला किया गया है.


जबकि अब बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शेहान जयसूर्या, वानिन्दु हसरंगा, अकिला धनंजय, लाहिरु कुमारा और दासुन शानका को जगह दी गई है.


लेकिन इस सीरीज का पहला मैच वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज़ रहे लसिथ मलिंगा के लिए भी अहम रहने वाला है. सीरीज़ के पहले मैच के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. बाकी बचे दो मैचों के लिए मलिंगा की जगह शानका लेंगे. ऐसे में अब मलिंगा की जगह भर पाना टीम में आसान नहीं है.


बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की टीम:
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नाडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, शेहान जयसूर्या, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदू हासरंगा, अकिला धनंजय, लसिथ मलिंगा (पहला वनडे), नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमारी, इसुरु उदाना, कासुन राजिथा, दासुन शानका (दूसरा और तीसरा वनडे).


विश्वकप में कैसा रहा बांग्लादेश और श्रीलंका का प्रदर्शन:
कल 26 जुलाई से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज़ शुरु होनी है, उससे पहले जानते हैं कि दोनों टीमों का हाल ही में खत्म हुए विश्वकप में कैसा प्रदर्शन रहा है.


श्रीलंका: श्रीलंका की टीम ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का समापन छठे स्थान के साथ किया. उन्होंने टूर्नामेंट में 9 मैच खेले और 3 जीत के साथ उसके 8 पॉइंट्स रहे.


बांग्लादेश: वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम ने भी विश्वकप में 9 मैचों में 6 अंक हासिल किए. उनका स्थान आठवां रहा.


ये दोनों ही टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के नॉक-आउट में भी पहुंचने में असफल रही थीं.