IND vs SL: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान, हसंरगा की जगह यह खिलाड़ी बना कप्तान
Sri Lanka Squad For T20 Series: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है.
Sri Lanka Squad For T20 Series Against India: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है. दोनों देशों के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. श्रीलंका ने अभी सिर्फ टी20 सीरीज के लिए ही टीम का एलान किया है. वहीं बीसीसीआई दोनों सीरीज के लिए टीम का एलान कर चुकी है.
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में लेफ्ट हैंड मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चरिथ असलंका को कप्तान नियुक्त किया है. असलंका ने वानिंदु हसरंगा की जगह ली है. हसरंगा ने 2024 टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में सीनियर बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा को जगह नहीं मिली है. हालांकि, दिनेश चंडीमल और कुसल परेरा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. इन दोनों ने हाल ही में खत्म हुई श्रीलंका प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था.
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम- चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल
27 जुलाई - पहला टी20 (पल्लेकेले)
28 जुलाई - दूसरा टी20 (पल्लेकेले)
30 जुलाई - तीसरा टी20 (पल्लेकेले)
2 अगस्त - पहला वनडे (कोलंबो)
4 अगस्त - दूसरा वनडे (कोलंबो)
7 अगस्त - तीसरा वनडे (कोलंबो)