SL vs BAN: आखिरी वनडे में श्रीलंका ने बांग्लादेश पर दर्ज की 122 रनों की बड़ी जीत, 3-0 से सीरीज किया अपने नाम
SL vs BAN: तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 122 रन से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया.
तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 122 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नकुसान पर 294 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जबाव में बांग्लादेश की टीम 36 ओवरों में 172 रनों पर ही ढेर हो गई.
बांग्लादेश के लिए सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई के अंक में पहुंच सके. उसके लिए सबसे ज्यादा 69 रन सौम्य सरकार ने बनाए. अपनी पारी में सरकार ने 86 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. उनके अलावा ताइजुल इस्लाम 39 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 28 गेंदें खेलीं तथा पांच चौके और एक छक्का लगाया.
इन दोनों के अलावा बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज अनामुल हक (14) और मुश्फीकुर रहीम (10) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच पाए.
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन एंजेलो मैथ्यूज ने बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के लिए मैथ्यूज ने 90 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा.
मैथ्यूज के बाद श्रीलंका के सर्वोच्च स्कोरर कुशल मेंडिस रहे जिन्होंने 54 रनों की पारी खेली. अपनी अर्द्धशतकीय पारी में मेंडिस ने 58 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का मारा.
श्रीलंका टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 46 व कुशल परेरा ने 42 रनों की पारियां खेलीं.
वहीं गेंदबाजी में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक दसुन सनाका ने 6 ओवर में 27 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किया. सनाका के अलावा कुसन रजिता और लाहिरू कुमारा को दो-दो विकेट मिला जबकि अकिला धनंजया और वानिंदू हासारंगा ने एक-एक विकेट लिए.