AUS vs SL 3rd ODI: निसांका और कुशल मेंडिस ने दिलाई श्रीलंका को जीत, सीरीज में 2-1 से पिछड़ी ऑस्ट्रेलिया
AUS vs SL: बीती रात कोलंबो में खेले गए मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी.
AUS vs SL ODI Series: श्रीलंका दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम को लगातार दूसरे वनडे में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बीती रात (19 जून) कोलंबो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) को 6 विकेट से शिकस्त दी. इससे पहले हुए वनडे में भी लंकाई टीम विजय रही थी. इसी के साथ श्रीलंका की टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो कुछ खास नहीं रही लेकिन टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. कप्तान आरोन फिंच ने 62 रन की पारी खेली. वहीं ट्रेविस हेड ने 70 और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 49 रन बनाए. श्रीलंका के लिये सबसे ज्यादा विकेट जेफ्री वांदरसे ने लिये. उन्होंने 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
पाथुम निसांका और कुशल मेंडिस ने दिलाई आसान जीत
292 रन के लक्ष्य का पीछा श्रीलंका ने बेहद आसानी से किया. पूरे चेज़ के दौरान कहीं नहीं लगा कि श्रीलंका की टीम दबाव में है. टीम का पहला विकेट 42 रन पर गिरा लेकिन इसके बाद निसांका और मेंडिस ने 170 रन की साझेदारी कर डाली और जीत की नींव रख दी. कुशल मेंडिस 87 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. वहीं निसांका ने 137 रन की पारी खेलते हुए श्रीलंका को जीत के काफी नजदीक पहुंचा दिया. आखिरी में श्रीलंका ने 4 विकेट खोते हुए और 9 गेंद बाकी रहते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. निसांका को उनकी बेहतरीन पारी के लिये 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें-