Sri Lanka vs Bangladesh: दुबई में खेले गए एशिया कप के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम सुपर-4 में पहुंच गई है. वहीं बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. 


बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 19.2 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.


बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा मैच


बांग्लादेश से मिले 184 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी रही थी. पथुम निसांका और कुसल मेडिंस के जोड़ी ने 5.3 ओवर में 45 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. निसांका 19 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए. 


इसके बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई. हालांकि, एक छोर से कुसल मेंडिस बड़े शॉट खेलते रहे. लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. इस दौरान चरिथ असालंका 01, दनुष्का गुणाथिलाका 11 और भानुका राजपक्षे 02 रन बनाकर आउट हुए.  


77 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद दसुन शनाका और कुसल मेंडिस ने 54 रनों की शानदार साझेदारी की. हालांकि, 15वें ओवर में 131 के कुल स्कोर पर मेंडिस आउट हो गए. उन्होंने 37 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 60 रन बनाए. 


इसके बाद वनिंदु हसरंगा भी सस्ते में आउट हो गए. वह 2 रन ही बना सके. दूसरे छोर पर शनाका ने कुछ बड़े शॉट्स खेले. लेकिन 33 गेंदों में 45 रन बनाकर वह भी पवेलियन लौट गए.


इस वक्त ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की पकड़ में मैच आ गया है, तभी चमिका करुणारत्ने ने एक चौका लगाया औऱ श्रीलंका की उम्मीदें फिर जिंदा कर दीं. उन्होंने 10 गेंदों में 16 रन बनाए. 


18.5 ओवर में 171 रनों पर आठवां विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की सभी उम्मीदें खत्म हो गईं थीं. तभी अंतिम ओवर में चमत्कार हो गया. डेब्यू मैन असिथा फर्नांडो ने लास्ट ओवर में सिर्फ तीन गेंदों में 10 रन बनाकर श्रीलंका को हारी हुई बाज़ी जिता दी.


ये भी पढ़ें-


फिल्मों में डेब्यू के लिए तैयार रोहित शर्मा, इस मूवी में निभाएंगे अहम भूमिका; 4 सितंबर को ट्रेलर होगा रिलीज


Prasidh Krishna: इंडिया-ए को लगा बड़ा झटका, प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर