BAN vs SL: श्रीलंका ने तीसरे टी20 में बांग्लादेश को रौंदा, मुंबई इंडियंस के नुवान तुषारा ने हैट्रिक समेत झटके 5 विकेट
BAN vs SL 3rd T20: नुवान तुषारा ने अकेले बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के इस गेंदबाज ने चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट झटके.
![BAN vs SL: श्रीलंका ने तीसरे टी20 में बांग्लादेश को रौंदा, मुंबई इंडियंस के नुवान तुषारा ने हैट्रिक समेत झटके 5 विकेट sri lanka beat bangladesh by 20 runs in 3rd t20 mumbai indians nuwan thushara hat trick 5 wickets haul BAN vs SL: श्रीलंका ने तीसरे टी20 में बांग्लादेश को रौंदा, मुंबई इंडियंस के नुवान तुषारा ने हैट्रिक समेत झटके 5 विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/6b811ff8378754a0d661313ff8c97eb01709987899064143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bangladesh vs Sri Lanka 3rd T20: कुसल मेंडिस (55 गेंद 86 रन) की तूफानी बल्लेबाजी और नुवान तुषारा (हैट्रिक समेत 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ने तीसरे और निर्णायक टी20 में श्रीलंका के सामने घुटने टेक दिए. तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए थे. इसके जवाब में एक समय सिर्फ 32 रनों पर 6 विकेट गंवाने वाली बांग्लादेश की टीम 19.4 ओवर में 146 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह श्रीलंका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की.
श्रीलंका की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज नुवान तुषारा रहे. तुषारा ने चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं चौथे ओवर में उन्होंने हैट्रिक भी ली. तुषारा आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे. उन्हें नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ में खरीदा था.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. धनंजय डी सिल्वा 08 और कमिंडु मेंडिस 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. हालांकि, दूसरे छोर से कुसल मेंडिस तेजी से रन बनाते रहे. चार नंबर पर बैटिंग करने कप्तान वानिंदु हसारंगा आए, लेकिन वह भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके.
हसारंगा 13 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 15 रन बनाकर चलते बने. फिर असालंका 03 और एंजेलो मैथ्यूज 10 भी सस्ते में आउट हो गए. 111 रनों पर दो विकेट गंवाने वाली श्रीलंका ने 142 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे. अंत के ओवरों में बांग्लादेश ने अच्छी गेंदबाजी की. मेंडिस 55 गेंद में 86 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए.
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. टीम को पहला झटका धनंजय डी सिल्वा ने लिट्टन दास को आउट कर दिया. इसके बाद नुवान तुषारा ने लगातार तीन गेंद में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद ह्रदोय और मबमहूदुल्लाह को आउट कर दिया. इसके बाद तुषारा ने सौम्या सरकार को भी 11 रनों पर बोल्ड कर दिया.
बांग्लादेश ने सिर्फ 32 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम जल्द ही सिमट जाएगी, लेकिन रिशाद हुसैन ने 30 गेंदों में सात छक्कों की मदद से 53 रन, मेहंदी हसन 19 रन और तस्कीन अहमद ने 21 गेंद में 31 रन बनाकर हार के अंतर को कम किया और स्कोर 150 के करीब पहुंचा दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)