पहले टी20 में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों के कहर के आगे 5 विकेट से हारा बांग्लादेश
नडे और टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद अब श्रीलंकाई टीम टी20 फॉर्मेट में भी बांग्लादेश पर अपनी बादशाहत कायम रखती नज़र आ रही है. श्रीलंकाई टीम ने बीते दिन ढाका में खेले गए 2 मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया है.
ढाका: वनडे और टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद अब श्रीलंकाई टीम टी20 फॉर्मेट में भी बांग्लादेश पर अपनी बादशाहत कायम रखती नज़र आ रही है. श्रीलंकाई टीम ने बीते दिन ढाका में खेले गए 2 मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ ये भी सुनिश्चित हो गया है कि अब श्रीलंकाई टीम दौरे पर किसी भी फॉर्मेट में बिना सीरीज़ गंवाए वतन वापस लौटेगी.
बीते दिन श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस (53 रन, 27 गेंद में आठ चौके और दो छक्के) के शानदार अर्धशतकीय की मदद से 20 गेंदें बाकी रहते छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
इस मुकाबले में बांग्लादेश का टी20 क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर भी उसके काम नहीं आया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुश्फिकर रहीम के (44 गेंद में नाबाद 66 रन) और सौम्य सरकार (32 गेंद में 51 रन) के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया।
टी20 फॉर्मेट में ये मेजबान टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है. इससे पहले टीम का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 2012 में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 190 रन था. इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम का भी ये सबसे बड़ा सफल रनचेज़ है.
लेकिन श्रीलंकाई टीम ने कुसन मेंडिस के बाद दासुन शनाका (नाबाद 42) और तिसारा परेरा (नाबाद 39 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिये महज़ 30 गेंदों में नाबाद 65 रन की साझेदारी की मदद से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.
बल्लेबाज़ी के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने आतिशी रूख इख्तियार करके रखा और अंत तक मेज़बान बांग्लादेश को मुकाबले में वापसी नहीं करने दी. श्रीलंका ने पांचवे विकेट के लिए हुई इस साझेदारी की मदद से 16.4 ओवर में चार विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
ओपनर कुसाल मेंडिस इस जीत के असली हीरो रहे जिन्होंने जीत की नींव रखी और पारी की शुरूआत से ही 196 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की.