SL vs BAN: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया, असालंका और राजपक्षे ने जड़े अर्धशतक
Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका के लिए चरिथ असालंका ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली. वहीं भानुका राजपक्षे ने सिर्फ 31 गेंदो में 53 रन बनाए.
Sri Lanka vs Bangladesh: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शारजाह में खेले गए सुपर 12 के मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही 2014 की चैंपियन श्रीलंका ने जीत के साथ 2021 टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत की. बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने पांच विकेट खोकर सात गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.
श्रीलंका की इस जीत के हीरो रहे चरिथ असालंका और भानुका राजपक्षे. असालंका ने 49 गेंदो में नाबाद 80 रनों की पारी खेली. वहीं राजपक्षे ने सिर्फ 31 गेंदो में 53 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा (1) का विकेट खो दी. लेकिन, चरित असलांका (49 रन में 80) और भानुका राजपक्षे (31 रन पर 53) ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया और टीम को 18.5 ओवर में 5 विकेट से जबरदस्त जीत दिखाई. यह टी20 विश्व कप में श्रीलंका का सर्वाधिक सफल 'रन चेज' था.
इससे पहले, बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम ने अच्छी बल्लेबाजी की. इस दौरान जहां नईम ने 62 रन बनाए तो रहीम ने नाबाद 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. दूसरी तरफ, श्रीलंका की ओर से दुष्मंथा चमीरा काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट झटके 41 रन दे दिए थे, जबकि चमिका करुणारत्ने ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपने तीन ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 1 विकेट लिया.