SLvBAN: 75 रनों की बड़ी जीत के साथ श्रीलंका ने किया क्लीनस्वीप
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट के बाद श्रीलंकाई टीम ने टी20 में भी अपना दबदबा कायम रखते हुए सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.
नई दिल्ली/सिलहट: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट के बाद श्रीलंकाई टीम ने टी20 में भी अपना दबदबा कायम रखते हुए सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 42 गेंद में 70 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत श्रीलंका ने बीते दिन यहां बांग्लादेश को दूसरे और अंतिम टी20 मैच में 75 रन से हरा दिया.
बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन कुसल मेंडिस-गुणाथिलाका समेत सभी बल्लेबाज़ों के योगदान के आगे बांग्लादेश के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं.
मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज कुसल ने टी20 करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी(70 रन) में छह चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका (42) के साथ 11 ओवर में 98 रन की साझेदारी भी की.
इसके बाद अंत में थरंगा(25 रन) और शनाका(30 रन) ने टीम को 200 रनों के पार पहुंचाकर 210 रनों का विशाल स्कोर दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 18.4 ओवर में 135 रन सिमट गयी. कप्तान महमूदुल्लाह ने रनआउट होने से पहले 41 रन की पारी खेली.
श्रीलंका के आठ खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में हाथ आजमया जिसमें सात विकेट लेने में सफल रहे. तेज गेंदबाज शेहान मधुशानका और पार्ट टाइमर गुणतिलका को दो-दो विकेट मिले.