IND vs SL Records: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला वनडे कोलंबो में खेला जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं श्रीलंका आखिरी बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तकरीबन 27 साल पहले 1997 में जीता था. इसके बाद से श्रीलंका वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हरा नहीं सका है. लेकिन क्या इस बार चरिथ असलंका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम 27 सालों के सूखे को खत्म कर पाएगी? दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच 1997 में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. उस सीरीज में श्रीलंका ने भारत का सूपड़ा साफ किया था, लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया को हराने में नाकाम रही है.
इस तरह भारत के खिलाफ श्रीलंका ने आखिरी बार वनडे सीरीज 9,840 दिन पहले जीता था. इसके बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच 10 बार वनडे सीरीज हो चुकी है, लेकिन हर बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है और श्रीलंका को मायूस होना पड़ा है. हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट्स और अन्य इवेंट्स में श्रीलंका ने जरूर भारत को हराया है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज में कामयाबी नहीं मिली है. इस बार चरिथ असलंका की अगुवाई में श्रीलंकाई टीम 27 सालों के सूखे को खत्म करना चाहेगी, लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों से भरी टीम इंडिया को हराना आसान नहीं होगा.
इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया. वहीं, अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने है. आज सीरीज का पहला वनडे कोलंबो में खेला जा रहा है. इसके बाद सीरीज का दूसरा वनडे 4 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाना है. इस सीरीज के तीनों वनडे भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: 'एमएस धोनी को बनाओ...', CSK ने रखी BCCI के सामने अनोखी डिमांड; काव्या मारन विरोध में उतरीं