SL vs IRE 1st Test: श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में आयरलैंड को पारी और 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. दोनों टीमें के बीच पहला टेस्ट मैच गाले में खेला गया था. इस तरह श्रीलंका 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. वहीं, इस सीरीज का दूसरी टेस्ट मैच 24 अप्रैल से खेला जाएगा. बहरहाल, पहले टेस्ट मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी 6 विकेट पर 591 रन बनाकर घोषित कर दी. श्रीलंका के लिए पहली पारी में दिमुथ करूणारत्ने के अलावा कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल और सदीरा समरविक्रमा ने शतकीय पारी खेली.


इन चार बल्लेबाजों ने श्रीलंका के लिए बनाया शतक


दिमुथ करूणारत्ने ने 179 रन बनाए. जबकि कुसल मेंडिस ने 140 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने नाबाद 102 रन बनाए. वहीं, सदीरा समरविक्रमा भी 104 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह श्रीलंका ने पहली पारी में 591 रनों का विशाल स्कोर बनाया. आयरलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो कर्ट्स कैंफर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि मार्क एडेयर के अलावा एंडी मैकबर्नी, बैंजामिन व्हाइट और जॉर्ज डॉकरैल को 1-1 कामयाबी मिली.


प्रभात जयसूर्या के सामने आयरलैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेके


श्रीलंका के विशाल स्कोर के जवाब में आयरलैंड की पहली पारी महज 143 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने घातक गेंदबाजी की. प्रभात जयसूर्या ने 23 ओवर में 52 रन देकर 7 विकेट झटके. जबकि विश्वा फर्नाडो ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा रमेश मेंडिस को 1 कामयाबी मिली. वहीं, आयरलैंड के लिए लॉरकेन टकर ने सबसे ज्यादा 45 रनों का योगदान दिया. लॉरकेन टकर के अलावा आयरलैंड के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.


दूसरी पारी में श्रीलंकाई स्पिनरों ने फिर बरपाया कहर


इसके बाद आयरलैंड की दूसरी पारी 168 रनों पर ढ़ेर हो गई. इस तरह श्रीलंका ने पारी और 280 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. आयरलैंड के लिए दूसरी पारी में हैरी टैक्टर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हैरी टैक्टर ने 42 रनों का योगदान दिया. वहीं, श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में रमेश मेंडिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा प्रभात जयसूर्या ने 3 विकेट अपने नाम किया. जबकि विश्वा फर्नाडो ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: 'विराट से पूछा- क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं...', RCB vs CSK मैच में दिखा कुछ ऐसा पोस्टर


IPL 2023 में अब तक मोहम्मद सिराज फेंक चुके हैं सबसे ज़्यादा डॉट बॉल, यहां देखें टॉप-5 गेंदबाज़ों की लिस्ट