SL vs NZ: बेकार गई रचिन रवीन्द्र की शानदार पारी, गाले टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराया
Galle Test: न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कीवी टीम महज 211 रनों पर सिमट गई. रचिन रवीन्द्र के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया.
SL vs NZ 1st Test: गाले टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. रचिन रवीन्द्र की शानदार पारी के बावजूद कीवी टीम को 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रचिन रवीन्द्र ने 168 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया. प्रभात जयसूर्या ने रचिन रवीन्द्र को अपना शिकार बनाया. दरअसल, न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कीवी टीम महज 211 रनों पर सिमट गई. रचिन रवीन्द्र के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनर टॉम लेथम ने 28 रन बनाए. जबकि केन विलियमसन 30 रन बनाकर चलते बने. न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन 8 विकेट पर 207 रनों से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज रचिन्द्र रवीन्द्र ज्यादा देर नहीं टिक सके. रचिन रवीन्द्र अपने स्कोर में महज 1 रन जोड़ सके. इस खिलाड़ी को प्रभात जयसूर्या ने अपना शिकार बनाया. वहीं, न्यूजीलैंड के आखिरी बल्लेबाज विलियम ओरूके बिना कोई रन बनाए चलते बने. विलियम ओरूके को प्रभात जयसूर्या ने बोल्ड आउट किया. इस तरह कीवी टीम अपने चौथे दिन के स्कोर में महज 4 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई.
श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. प्रभात जयसूर्या ने 68 रन देकर 5 विकेट झटके. रमेश मेंडिस को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा असिथा फर्नांडो और धनंजय डी सिल्वा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
बताते चलें कि श्रीलंका ने पहली पारी में 305 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 340 रन बनाए. इस तरह कीवी टीम को 35 रनों की बढ़त मिली. जिसके जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी में 309 रनों का स्कोर बनाया.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: आप ताबड़तोड़ बल्लेबाजी क्यों कर रहे थे... ऋषभ पंत के जवाब से नहीं रुकेगी आपकी हंसी!
Chess Olympiad: टूट गया 97 सालों का रिकॉर्ड... चेस ओलंपियाड में भारत ने जीते 3 गोल्ड मेडल