IND vs SL 2nd T20: अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी पर फिरा पानी, श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया
IND vs SL T20 Series: भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 207 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 190 रन बना सकी.
IND vs SL, Pune T20: श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 16 रनों से हरा दिया है. इस तरह 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 190 रन ही बना सकी. भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं, सूर्यकमार यादव ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. शिवम मावी 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इसके अलावा ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया.
दाशुन शनाका की तूफानी पारी
वहीं, इसस पहले भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बना डाले. इस तरह मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को 207 रनों की दरकार थी. श्रीलंका के लिए कप्तान दाशुन शनाका ने 22 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली. दाशुन शनाका ने अपनी तूफानी पारी में 2 चौके और 6 छक्के जड़े. श्रीलंका के चरिथ असलंका ने 17 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया.
भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने किया निराश
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो दोनों भारतीय ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल फ्लॉप रहे. ईशान किशन 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने. जबकि शुभमन गिल 3 गेंदों पर 5 रन बनाकर कसून रजिथा का शिकार बने. जबकि अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी 5 गेंदों पर 5 रन बानकर पवैलियन लौटे. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी कुछ कास नहीं कर सके. हार्दिक पांड्या 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. श्रीलंका के लिए कसून रजिथा के अलावा दिलशान मधुशंका, और दाशुन शनाका को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि महीश तीक्ष्णा और करूणा चमिकारत्ने ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL Score 2nd T20 Live: सूर्यकुमार यादव क्रीज पर डटे, लेकिन मैच श्रीलंका की पकड़ में आया