World Cup 2019: निकोल्स पूरन की 118 रन की शानदार पारी वेस्टइंडीज के काम ना आ सकी और उसे श्रीलंका के हाथों 23 रन से हार का सामना करना पड़ा. वनडे करियर का अपना नौवां मैच खेलने वाले अविश्का फर्नांडो 104 रन की पारी की बदौलत श्रीलंका ने छह विकेट पर 338 रनों के विशाल स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन ही बना पाई.
21 वर्षीय फर्नांडो ने 103 गेंदों की अपनी शतकीय पारी के दौरान नौ चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. फर्नाडो का वनडे में यह पहला शतक है.
339 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही. तीसरे ओवर में 12 के स्कोर पर ही एम्ब्रिस 5 रन बनाकर मंलिगा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके कुछ देर बाद ही होप भी 5 रन बनाकर मंलिगा का ही शिकार बने. इसके बाद गेल और हेटमायर के बीच 49 रन की पार्टनरशिप हुई, लेकिन गेल भी 35 रन बनाकर आउट हो गए.
गेल के आउट होते ही हेटमायर भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. 29 रन बनाकर हेटमायर रनआउट हुए. पूरन और होल्डर ने मिलकर मिलकर 61 रन की पार्टनरशिप की. 26 रन बनाकर होल्डर भी चलते बने. कुछ देर बाद ब्रेथवेट भी 8 रन बनाकर रन आउट हो गए. हालांकि एक छोर पर पूरन टिके रहे. ऐलन और पूरन की आठवें विकेट के लिए 83 रन की पार्टनरशिप ने वेस्टइंडीज को मैच में वापस ला दिया था. ऐलन ने 52 रन की पारी खेली. लेकिन 48वें ओवर मेे पूरन के आउट होने के बाद श्रीलंका की जीत क्लियर हो गई. पूरन ने 118 रन बनाए. श्रीलंका के लिए मलिंग ने 3 विकेट लिए.
श्रीलंका को मिली थी शानदार शुरुआत
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (32) और कुशल परेरा (64) ने पहले विकेट के लिए 15.2 ओवरों में 93 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी. करुणारत्ने के आउट होने के बाद श्रीलंका ने 104 के स्कोर पर परेरा का भी विकेट गंवा दिया. परेरा ने पारी में आठ चौके लगाए और अपने करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया.
परेरा के आउट होने के बाद फर्नाडो ने कुशल मेंडिस (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85, एंजेलो मैथ्यूज (26) के साथ चौथे विकेट के लिए 58 और लाहिरू थिरिमाने (नाबाद 45) के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी श्रीलंका को 300 के पार पहुंचा दिया.
फर्नाडो 47.2 ओवर में टीम के 314 के स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. थिरिमाने ने 33 गेंदों की नाबाद पारी में चार चौके लगाए. इसुरु उदाना ने तीन और धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद छह रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने दो और फेबिएन एलेन, शेल्डन गेब्रियल तथा ओशाने थोमस ने एक-एक विकेट लिया.
CWC19 : फर्नांडो के शतक की बदौलत श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रन से हराया, पूरन की शानदार पारी बेकार गई
ABP News Bureau
Updated at:
01 Jul 2019 11:35 PM (IST)
World Cup 2019: अविश्का फर्नांडो के शतक की बदौलत श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के सामने 339 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, जिसे होल्डर की टीम पाने में सफल नहीं हो पाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -