ट्राई सीरीज में श्रीलंका की पहली जीत: तिसारा परेरा ने अपने ऑलराउंड खेल की बदौलत लंबे समय बाद श्रीलंका को पहली जीत दिलाई. बांग्लादेश में खेले जा रहे ट्राई सीरीज में जिम्बॉब्वे को पांच विकेट से हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखी.

पहले गेंदबाजी करते हुए तिसारा ने 33 रन देकर चार विकेट लिए. तिसारा की इस बेहतरीन गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम 44 ओवरों में 198 रन पर सिमट गई. तिसारा को नुवान प्रदीप (28 रन देकर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला. जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रेंडन टेलर ने सर्वाधिक 58 रन बनाए.

जीत में भी श्रीलंका की कमजोरी सामने आई. एक बार फिर टीम के टॉप ऑर्डर अच्छी साझेदारी देने में नाकाम रहे और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 145 रन था. तिसारा यहीं पर क्रीज पर उतरे और उन्होंने 26 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए जिससे श्रीलंका 44.5 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने में सफल रही.

कार्यवाहक कप्तान दिनेश चंदीमल (71 गेंदों पर नाबाद 38) ने एक छोर से विकेट बचाए रखा. इन दोनों के अलावा कुसाल परेरा ने 49 और कुसाल मेंडिस ने 36 रन का योगदान दिया.

श्रीलंका ने इस जीत से अपना खाता भी खोला. उसके अब तीन मैचों में चार अंक हैं. जिम्बाब्वे के भी तीन मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन उसका रनरेट श्रीलंका से बेहतर है. टूर्नामेंट की तीसरी टीम मेजबान बांग्लादेश के दो मैचों में दस अंक हैं.