कोलंबो: भुवनेश्वर कुमार के लाजवाब स्पेल समेत भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को महज़ 238 रनों पर रोक दिया. श्रीलंका टीम रविवार को सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने नाकामयाब रही. श्रीलंका ने भारत के सामने 239 रनों का लक्ष्य रखा है. आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका 49.4 ओवरों में सिर्फ 238 रन ही बना सकी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को खराब शुरुआत के बाद लाहिरू थिरिमाने (67) और एंजेलो मैथ्यूज (55) ने संभाला और चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. इस जोड़ी के टूटने के बाद भारतीय गेंदबाज एक बार फिर श्रीलंका पर हावी हो गए और उसे बड़ा स्कोर करने से रोक दिया.
भुवनेश्वर कुमार ने पारी की शुरूआत में मेज़बान टीम की हालत पतली कर दी. पारी के तीसरे ओवर में ही कुमार ने डिकवेला को कॉट एंड बॉल करके वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद कुमार ने सातवें ओवर में मुनरवीरा को 4 रन के स्कोर पर कप्तान विराट के हाथों कैच आउट करा दिया.
हालांकि शुरूआती ओवरों में कप्तान थरंगा ने अपनी टीम को संभालने की कोशिश की और एक छोर से ही टीम को 50 रनों के पार ले गए. लेकिन जसप्रीत बुमराह की एक बाहर जाती हुई शानदार गेंद पर वो भी विकेटकीपर धोनी के हाथों लपके गए.
63 रन के स्कोर पर शुरूआती 3 विकेट गंवाने के बाद टीम को लाहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज ने संभाला और चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम एक बार फिर लड़खड़ाकर ऑल-आउट हो गई.
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह के हिस्से दो सफलता आईं. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.