IND vs SL: पहले वनडे में टॉस जीतकर बैटिंग करेगा श्रीलंका, टीम इंडिया में रोहित-कोहली की वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IND vs SL 1st ODI: पहले वनडे में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने है.
![IND vs SL: पहले वनडे में टॉस जीतकर बैटिंग करेगा श्रीलंका, टीम इंडिया में रोहित-कोहली की वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI Sri Lanka Captain Charith Asalanka Win The Toss Elected To Bat 1st IND vs SL Playing XI Sports News IND vs SL: पहले वनडे में टॉस जीतकर बैटिंग करेगा श्रीलंका, टीम इंडिया में रोहित-कोहली की वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/c0b4f96d335ffe24b277d327491f36b31722588627136428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL Playing XI: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. पहले वनडे में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, भारतीय टीम में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इससे पहले टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया था.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो और मोहम्मद शिराज.
भारत की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
टॉस के बाद श्रीलंका के कप्तान ने क्या कहा?
टॉस जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह विकेट सूखी है, लिहाजा हम जैसे-जैसे मैच बढ़ेगा धीमी होती जाएगी. हम अपनी प्लेइंग इलेवन में 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज के साथ उतरे हैं. आज मोहम्मद शिराज डेब्यू कर रहे हैं, हमने अपने मेंटल स्किल्स पर काम किया है. हमारे बल्लेबाजों ने तीसरे टी20 में कई गलतियां की, लेकिन हम पिछली गलतियों को भुलाकर वर्तमान पर फोकस करना चाहेंगे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?
रोहित शर्मा ने कहा कि पिच अच्छी है, हम इस विकेट पर और इन हालातों में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. हमारी टीम में काफी बदलाव हुआ है. मेरी वापसी हुई है, इसके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर मैदान पर लौटे हैं. साथ ही शिवम दुबे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. हमारी टीम का संतुलन काफी बेहतरीन है, हमारे लिए वर्ल्ड कप शानदार रहा. पिछले दिनों हम वनडे वर्ल्ड कप फाइनल जीत नहीं सके, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: 'एमएस धोनी को बनाओ...', CSK ने रखी BCCI के सामने अनोखी डिमांड; काव्या मारन विरोध में उतरीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)