T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले श्रीलंकाई कप्तान ने भरी हुंकार, वर्ल्ड कप जीतने को लेकर कही ये बात
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड से पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने खिताब जीतने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विश्व कप जीतने को लेकर अपनी योजनाएं बताई हैं.
![T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले श्रीलंकाई कप्तान ने भरी हुंकार, वर्ल्ड कप जीतने को लेकर कही ये बात Sri Lanka captain Dasun Shanaka said if we will work according to plan than we can win 2022 t20 world cup T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले श्रीलंकाई कप्तान ने भरी हुंकार, वर्ल्ड कप जीतने को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/0070b951c65e8964fdcdc1144ece320e1664638570760398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का शोर चारो तरफ है. सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) रवाना होने की तैयारी में लग गई हैं. विश्व कप 2022 के लिए रवाना होने से पहले श्रीलंका (Sri Lanka) टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने कहा कि अगर सही फैसले लिए जाते हैं और योजना बनाई जाती है तो उनकी टीम में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के सभी गुण हैं. बता दें कि हाल ही मेंं खेले गए एशिया कप 2022 में श्रीलंका चैंपियन बनी थी
श्रीलंका को पिछले साल टी20 विश्व कप में सुपर 12 चरण में प्रवेश करने के लिए पहले दौर से गुजरना पड़ा था. सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाने के बावजूद उन्होंने प्रारूप में बेहतर होने की कोशिश कर रहे एक पक्ष के संकेत दिखाए. 2014 के चैंपियन ने यूएई में एशिया कप 2022 के विजेता के रूप में ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में प्रवेश किया.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने शनाका के हवाले से कहा, "अगर हम उस दिन सही फैसले लेते हैं और अपनी योजनाओं को को सही तरीके से लागू करते हैं तो मुझे यकीन है कि हम जीत सकते हैं. कॉन्फिडेंस भरपूर है, लेकिन मेरी चिंता हमेशा प्रक्रिया रही है. पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा था कि हमारे पास कम से कम सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रतिभा है."
16 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ पहले दौर के मैच में अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करने से पहले श्रीलंका क्रमश: 10 और 13 अक्टूबर को जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले श्रीलंका ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में कैंडी में एक ट्रेनिंग कैंप लगाया था.
मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने बताया कि कैसे वह समय का सदुपयोग आस्ट्रेलिया जाने में करना चाहते हैं, ताकि टीम को श्रीलंका की परिस्थितियों के अनुकूल बनाने में मदद मिल सके. गेंदबाजी के साथ हम अभी भी यॉर्कर पर काम कर रहे हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम आस्ट्रेलियाई विकेटों पर सफल हो सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे पास अपनी योजनाओं का समर्थन करने का कौशल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)