Dinesh Chandimal On Babar Azam: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. खासकर, टेस्ट मैचों में बाबर आजम ने कप्तान के तौर पर निराश किया है. पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम की टीम सीरीज हारते-हारते बची. बहरहाल, बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आजम को कप्तानी से हटाया जा सकता है. वहीं, शान मसूद को टीम की कमान मिल सकती है.


बाबर आजम के बचाव में उतरे दिनेश चांदीमल


श्रीलंका के खिलाड़ी दिनेश चांदीमल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का बचाव किया है. खासकर, उन्होंने बाबर आजम की बल्लेबाजी में निरंरतरता की जमकर तारीफ की. पाकिस्तान क्रिकेट से बातचीत के दौरान दिनेश चांदींमल ने कहा कि लगातार अच्छा खेलते रहना आसान नहीं है, लेकिन बाबर आजम ने लगातार अच्छा खेलकर दिखाया है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टी20 फॉर्मेट के अलावा वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. साथ ही श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि बाबर आजम कोई भी फॉर्मेट हो, लेकिन खुद को उसके मुताबिक ढ़ाल लेते हैं.


दिनेश चांदीमल ने पाकिस्तानी टीम पर क्या कहा?


पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी दिनों में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. दिनेश चांदीमल ने पाकिस्तान के श्रीलंका के दौरे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस दौरे पर दोनों देशों के खिलाड़ियों से अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी. हम एक बार फिर से पाकिस्तानी टीम की मेजबानी करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम शानदार है. वहीं, हमारी टीम भी शानदार क्रिकेट खेलेगी. साथ ही दिनेश चांदीमल ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के खिलाड़ियों से रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी. इस साल काफी मजा आने वाला है.


ये भी पढ़े-ं


भारत में ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल में जीता है सिर्फ एक टेस्ट, फिर भी जस्टिन लैंगर बोले- टीम इंडिया को हराएंगे कंगारू


IND NZ: वनडे सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड के इन बल्लेबाजों से रहना होगा सावधान, पाकिस्तान के खिलाफ कर चुके हैं ताबड़तोड़ बैटिंग