श्रीलंका टेस्ट टीम के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने से हुई दुर्घटना के मामले में सोमवार को यहां माफी मांगी. इस दुर्घटना में तिपहिया वाहन का चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रविवार को इस सड़क दुर्घटना के बाद तीस साल के करुणारत्ने को हिरासत में लेने के बाद रिहा कर दिया गया था. उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उनका लाइसेंस रद्द कर दिया और मामले की सुनवाई के लिए दो मई की तारीख तय की.
करुणारत्ने ने अपने बयान में कहा, ‘‘मेरी यह हरकत श्रीलंकाई राष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए पूरी तरह से अशोभनीय थी और मैं इस घटना के लिए आप सभी से माफी मांगता हूं.’’
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने भी कहा कि वह जरूरी कार्रवाई करने से पहले मामले की जांच करेगा.
आपको बता दें कि करुणारत्ने श्रीलंका के लिए 60 टेस्ट और 17 वनडे मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में करुणारत्ने ने 36.05 की औसत से 4074 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में करुणारत्ने के नाम 22 अर्द्धशतक और 8 शतक शामिल है.