SL vs NZ: कप्तान करुणारत्ने ने गेंदबाजों को बताया न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का हीरो
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन श्रीलंका को मिली 6 विकेट से जीत के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपने गेंदाबजों की जमकर तारीफ की.
पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराने के बाद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. श्रीलंका ने पांचवें दिन करुणारत्ने के 122 रनों की बदौलत शानदार जीत दर्ज की. करुणारत्ने को उनकी कप्तानी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया.
करुणारत्ने ने मैच के बाद कहा, "टॉस हारने के बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया और उन्हें 249 रन पर रोक दिया. जब गेंद नई थी तो यह टर्न और उछाल ले रही थी, लेकिन जब यह पुरानी हो गई थी तो फिर बल्लेबाजी करना आसान हो गया."
करुणारत्ने ने लाहिरू थिरिमाने के साथ मिलकर चौथी पारी में 161 रन की साझेदारी की.
उन्होंने कहा, "चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हम एक अच्छी साझेदारी चाहते थे. जब आप एक बार सेट हो जाते हैं तो फिर आप अपना काम खत्म करते हैं."
वहीं, न्यूजीलैंड टीम क कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि उनकी टीम गेंदबाजी में पीछे रह गई.
विलियम्सन ने कहा, "हमने बल्लेबाजी तो अच्छी की, लेकिन हम गेंदबाजी अच्छी नहीं कर पाए. इस मैच से हमें काफी सकारात्मक चीजें मिली है. इस मैच में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन मेजबान टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और वह वास्तव में जीत की हकदार थी."