Aaqib Javed Sri Lanka Fast Bowling Coach: इस साल जून में खेले जाने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बोर्ड ने पाकिस्तान के वर्ल्ड चैंपियन तेज गेंदबाज को अपनी नेशनल टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. 


श्रीलंका ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को जून में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 तक तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. इस समय 1992 विश्व कप विजेता खिलाड़ी आकिब जावेद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स के क्रिकेट परिचालन निदेशक और मुख्य कोच के तौर पर काम कर रहे हैं. 


श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डी सिल्वा ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, "हम आकिब जावेद का स्वागत करते हैं और हमारा मानना है कि खेलने और कोचिंग दोनों में उनका अपार अंतरराष्ट्रीय अनुभव हमारे गेंदबाजों को आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से पहले अच्छी स्थिति में लाने में मदद करेगा, जिनमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 भी शामिल है."






51 साल के आकिब जावेद इससे पहले पाकिस्तान की सीनियर और जूनियर टीम के अलावा अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की टीम के साथ भी काम कर चुके हैं. उनके मार्गदर्शन में संयुक्त अरब अमीरात ने 2015 में 50 ओवर के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के अलावा वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय का दर्जा भी हासिल किया था. 


आकिब जावेद ने पाकिस्तान के लिए 163 वनडे और 22 टेस्ट मैच खेले हैं. आकिब के नाम वनडे में 182 विकेट हैं. वह पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाते हैं. इसके अलावा जावेद ने टेस्ट में 54 विकेट झटके. आकिब जावेद ने 16 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. 


यह भी पढ़ें-


शेन वॉटसन ने पाकिस्तान का कोच बनने का ऑफर ठुकराया, IPL की वजह से किया इनकार