Asia Cup 2023 News: एशिया कप 2023 की मेजबानी पर पेंच फंसा हुआ है, लेकिन अब जल्द इस पर बड़ा एलान हो सकता है. दरअसल, पिछले दिनों बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया था. अब ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान से छीन सकती है. वहीं, एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड एशिया कप की मेजबानी के लिए तैयार है.


... तो क्या श्रीलंका में खेला जाएगा एशिया कप 2023 के मुकाबले?


दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया था. इस हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक, एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास रहती, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती थी. यानि, भारत के पास विकल्प था कि वह पाकिस्तान के बजाय बांग्लादेश, श्रीलंका, दुबई या फिर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मुकाबले खेल सकती थी, लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सुझाव को ठुकरा दिया. अब खबरें आ रही हैं कि एशिया कप 2023 का आयोजन श्रीलंका में हो सकता है. साथ ही इस पर जल्द ही बड़ा एलान संभव है.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया हाइब्रिड मॉडल क्या है?


पहला प्रपोजल


एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा, लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है.


दूसरा प्रपोजल


एशिया कप टूर्नामेंट को दो भागों में विभाजित किया जाएगा. पहले राउंड के मैचों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा... इस राउंड में भारत के मुकाबले नहीं होंगे. दरअसल, भारतीय टीम अपने मुकाबले दूसरे राउंड में खेलेगी. साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Ambati Rayudu Retirement: अंबाती रायडू ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट किया संन्यास एलान, जानिए कैसा रहा घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन


IPL 2023: CSK की सक्सेस के पीछे धोनी के साथ कोच की कितनी अहम रही भूमिका, जानिए चेन्नई के पूरे सपोर्ट स्टाफ के बारे में