नए ICC चेयरमैन जय शाह को लगा 440 वोल्ट का झटका, अब नहीं होंगे एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष
Asian Cricket Council President: जय शाह ने हाल ही में नए ICC चेयरमैन का पदभार संभाला है. अब एक अन्य क्रिकेट काउंसिल में उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी है.
Jay Shah Replacement ACC President: जय शाह ने हाल ही में ICC के नए चेयरमैन का पद संभाला है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें एक दूसरी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. दरअसल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष शम्मी सिल्वा अब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के नए अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने जय शाह की जगह ली है, जो साल 2021 से ही इस पद पर विराजमान थे. सिल्वा इससे पहले भी ACC का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने कई सालों तक फाइनेंस और मार्केटिंग कमिटी के चेयरमैन का पद संभाला था.
शम्मी सिल्वा ने एसीसी का नया अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जताते हुए उम्मीद जताई कि वो एशियाई क्रिकेट को नए मुकाम पर ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा, "एशियन क्रिकेट काउंसिल को लीड करना सम्मान की बात है. क्रिकेट का खेल, एशियाई फैंस की दिल की धड़कन है. मैं सभी देशों के साथ मिलकर एशिया में इस खेल को नए मुकाम तक ले जाने का प्रयास करूंगा. उभरते हुए खिलाड़ियों को मौके देने का प्रयास रहेगा और इस खूबसूरत खेल के सहारे सबके साथ संबंध बेहतर करने की कोशिश करेंगे."
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद का भार संभालते हुए शम्मी सिल्वा ने जय शाह की सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद किया. बता दें कि सिल्वा साल 2019 से ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने हुए हैं. वहीं जय शाह की बात करें तो ICC का चेयरमैन बनते ही उन्हें ना केवल ACC का अध्यक्ष पद बल्कि BCCI का सचिव पद भी छोड़ना पड़ा है. शम्मी सिलवा ऐसे पहले श्रीलंकाई नहीं हैं जो ACC के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. उनसे पहले गामिनी डिसानायके, उपाली धर्मदासा, थिलंगा सुमतिपाला, जयंत धर्मदासा, अर्जुन राणातुंगा भी अध्यक्ष का कार्यभार संभाल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: