Sri Lanka Cricket: श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर बनाया कीर्तिमान, जानें कितनी हुई कुल इनकम
SCL: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से 2022 में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की गई. टीम ने इस साल कुल 6.3 अरब रुपए कमाए.
![Sri Lanka Cricket: श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर बनाया कीर्तिमान, जानें कितनी हुई कुल इनकम Sri Lanka cricket board earned 6.3 Billion rupees in 2022 board break record know details Sri Lanka Cricket: श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर बनाया कीर्तिमान, जानें कितनी हुई कुल इनकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/42b5d4d0115911d4ae2314bfb5274c4d1677236753212582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SCL Earning in 2022: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 2022 में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बोर्ड ने 2022 में कुल 6.3 अबर (6.3 Billion Rupees) रूपए कमाए. यह श्रीलंका क्रिकेट द्वारा अब तक की सर्वाधिक वार्षिक आय है. बोर्ड की ओर से एक रिलीज़ में बताया गया, “लेटेस्ट इनकम ग्रोथ मुख्य चार तरीकों से हुई है. इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट, डोमेस्टिक क्रिकेट, स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रेक्ट और आईसीसी का वार्षिक मेंबर होना शामिल है.
नया संविधान तैयार करने के लिए बनाई गई 10 सदस्यीय समिति
बीते गुरुवार को यह भी बताया गया कि खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने एसएलसी (SCL) के लिए एक नया संविधान तैयार करने के लिए 10 सदस्यीय समिति नियुक्त की है. पैलन के अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज केटी चित्रासिरी (KT Chithrasiri) करेंगे. इस समिति में चरिथ सेनानायके और फरवीज महरूफ सहित कई कानूनी दिग्गज और पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हैं. रणसिंघे ने कहा कि उन्होंने इसके लिए आईसीसी से मार्गदर्शन और विशेषज्ञ सलाह मांगी है. नया संविधान अगले दो महीनों में तैयार हो जाएगा.
पदाधिकारियों के लिए एसएलसी चुनाव हमेशा विवादों से घिरे रहे हैं क्योंकि ज़्यादा संख्या में वोट बढाए जाने की संख्या के बारे में चिंता जताई जा रही है, जिससे निहित स्वार्थों के पक्ष में वोट खरीदने जैसे कदाचार के आरोप लग रहे हैं.
2022 एशिया कप में चैंपियन बनी थी श्रीलंका
गौरतलब है कि श्रीलंका 2022 में खेले गए एशिया कप में चैंपियन बनी थी. टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था. टीम ने छठी बार टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी. श्रीलंका ने सबसे पहले 1986 में एशिया कप जीता था.
2022 में खेले गए एशिया कप में श्रीलंका शानदार लय में दिखाई दी थी. टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ पहला मैच गंवाया था. इसके बाद टीम ने सारे मैचों में जीत अपने नाम की थी. इसमें भारत और पाकिस्तान जैसी टीम में भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें...
2013 के बाद से भारत नहीं आई ICC Trophy, अहम मुकाबलों में हारी टीम इंडिया, जनिए गंवाए कितने मौके
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)