Arjuna Ranatunga: श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) की मुसीबत लगातार बढ़ रही है. पिछले दिनों अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) पर एक बयान दिया था. इस बयान में उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर कई आरोप लगाए थे, अब बोर्ड ने पूर्व कप्तान के बयान को झूठा करार दिया है. साथ ही बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर पर जानबूझकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा मानहानि के तौर पर 2 अरब रुपये की मांग भी की है.


अर्जुन रणतुंगा पर मानहानि का मुकदमा दर्ज


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के मुताबिक, अर्जुन रणतुंगा ने पिछले दिनों इंटरव्यू में बोर्ड के खिलाफ गलत बयान दिया था. अब बोर्ड ने काफी विचार-विमर्श के बाद विश्व विजेता कप्तान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, इस मामले को लेकर बोर्ड ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी. बोर्ड ने मीटिंग के बाद एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि रणतुंगा ने गलत भावना के साथ बातचीत की थी और बोर्ड की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया. साथ ही बोर्ड का कहना है कि पूर्व विश्व विजेता कप्तान ने श्रीलंका क्रिकेट की एग्जीक्यूटिव कमेटी पर गलत आरोप लगाए थे.


आर्थिक संकट से गुजर रहा है श्रीलंका


गौरतलब है कि श्रीलंका की मौजूदा स्थिति बहुत बदहाल है. इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट को हाल ही में काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. दरअसल, एशिया कप 2022 का आयोजन पहले श्रीलंका में होना था, लेकिन मौजूदा हालात के कारण ऐसा नहीं हो पाया. अब एशिया कप 2022 का आयोजन यूएई में होगा. एशिया कप 2022 का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि 28 अगस्त के दिन भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


UAE's International League T20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे जॉनी बेयरस्टो, देखें पूरी टीम


Rohit Sharma को किस बात ने सबसे ज्यादा परेशान किया, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा