श्रीलंका में क्रिकेट मैदान तक पहुंचा कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस, बोर्ड ने उठाया कड़ा कदम
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से श्रीलंका में भी हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. इसी को देखते हुए बोर्ड ने पूरी तरह से क्रिकेट पर रोक लगाने का फैसला किया है.
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट का थमना जारी है. गंभीर हालात को देखते हुए श्रीलंका ने अपने सभी घरेलू क्रिकेट मैचों को टालने का फैसला किया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है. ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. श्रीलंका में कोरोनावायरस को नियंत्रित करने की कोशिश के मद्देनजर कर्फ्यू लगाया गया है.
श्रीलंका के एक घरेलू मैच से इस बीमारी के फैलने की चर्चा है. दरअसल एस. थॉमस कॉलेज और रॉयल कॉलेज के बीच 12 से 14 मार्च के बीच खेले गए मैच में मौजूद हजारों दर्शकों में से एक दर्शक की कोरोनावायरस की जांच पोजिटिव आई है. इस शख्स से जो भी संपर्क में आया था उसने अपने आप को अलग-थलग कर लिया है.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षा ने मंगलवार को ही रॉयल थॉमेन मैच को रद्द करने को कहा था कि लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया. डॉक्टरों को डर है कि इस मैच के कारण इस बीमारी काफी लोगों में घर कर सकती है.
बाकी देशों ने भी उठाए कड़े कदम
श्रीलंका की तरह दुनियाभर के कई देश पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट समेत घरेलू टूर्नामेंट पर रोक लगाने का फैसला कर चुके हैं. शनिवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नए सेशन को मई के अंत तक टालने का फैसला किया था.
इसके अलावा सबसे पहले इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अपने सभी घरेलू टूर्नामेंट्स पर रोक लगा दी थी. इतना ही नहीं दुनिया की सबसे कामयाब क्रिकेट लीग आईपीएल के भी हालात गंभीर होने के चलते होने की संभावना काफी कम होती जा रही है.
Coronavirus: बांग्लादेश-आयरलैंड की सीरीज टली, नई तारीखों का एलान बाद में होगा