कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख थिलंगा सुमतिपाला ने कल टी-20 मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बर्ताव को‘‘ अफसोस जनक और अस्वीकार्य’’ करार दिया है. मैच के आखिरी ओवर में अंपायरों के फैसले से खफा शाकिब पवेलियन से उतरकर बाउंड्री के पास पहुंच गये और उन्होंने अपने बल्लेबाजों को वापस लौटने का इशारा किया.
बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने दावा किया कि पारी के अंतिम ओवर में जब जीत के लिये 12 रन चाहिए थे तो मैदानी अंपायरों ने इसुरू उदाना की जान बूझकर की गयी लगातार दूसरी शॉर्ट पिच गेंद को नो बॉल नहीं दिया. इन दोनों गेंद पर कोई रन नहीं बना और बांग्लादेश का एक खिलाड़ी रन आउट हो गया.
सुमतिपाला ने कहा, ‘‘ अंपायर के फैसले के खिलाफ ऐसा आचरण कहीं से स्वीकार्य नहीं है और यह खेदजनक है.’’
कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाते हुए ड्रेसिंग रूम के एक शीशे को तोड़ दिया.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और रिजर्व खिलाड़ी नुरूल हसन पर अलग- अलग मामले में आईसीसी आचार संहित के उल्लंघन करने का दोषी पाये जाने पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और इसके साथ ही उनके खाते में एक एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया.