कोलंबो: 2019 क्रिकेट वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका अपनी राष्ट्रीय टीम के लिये बांग्लादेश के मुख्य कोच चंद्रिका हथुरूसिंघा को नियुक्त करने की बातचीत में लगा हुआ है.


साउथ अफ्रीका के निराशाजनक दौरे के बाद इस महीने के शुरू में बांग्लादेश के कोच हथरूसिंधा ने अपने पद से हटने का फैसला किया था. तब से अटकलें लग रही हैं कि वह श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कोच की कमान संभालेंगे क्योंकि जून में साउथ अफ्रीकी ग्राहम फोर्ड के हटने के बाद यह पद खाली है.


खेल मंत्री दयासिरी जयसेखर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह पूर्व टेस्ट खिलाड़ी इस पद को संभालेगा.


जयसेखर ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से हथुरूसिंघा का अगले विश्व कप के लिये हमारी टीम की तैयारी करवाने के लिये स्वागत करूंगा. ’’