ODI World Cup: 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सबसे बेस्ट बॉलर साबित हो रहे दिलशान मदुशंका, आंकड़े दे रहे गवाही
Dilshan Madhushanka: दिलशान मदुशंका के आंकड़े बताते हैं कि वह वर्ल्ड कप में बेहद प्रभावशाली रहे हैं. अब तक इस वर्ल्ड कप में दिलशान मदुशंका ने 24 ओवर में 26.67 के एवरेज से 6 विकेट झटके हैं.
Dilshan Madhushanka Stats: वर्ल्ड कप का आगाज श्रीलंकाई टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ है. लेकिन इस टीम के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने खासा प्रभावित किया है. दरअसल, दिलशान मदुशंका के आंकड़े बताते हैं कि वह वर्ल्ड कप में बेहद प्रभावशाली रहे हैं. अब तक इस वर्ल्ड कप में दिलशान मदुशंका ने 24 ओवर फेंके हैं. इन 24 ओवरों में दिलशान मदुशंका ने 6 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. जबकि दिलशान मदुशंका की एवरेज 26.67 की रही है.
नई गेंद से शानदार हैं दिलशान मदुशंका के आंकड़े
दिलशान मदुशंका नई गेंद से लगातार विकेट चटका रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिलशान मदुशंका ने पहले ओवर में टेंबा बावूमा को आउट किया. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ इमाम उल हक को दूसरे ओवर में चलता किया. वहीं, बाबर आजम को चौथे ओवर में शिकार बनाया. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही ओवर में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया.
अब तक इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट...
फिलहाल, दिलशान मदुशंका वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर है. खासकर, नई गेंद से दिलशान मदुशंका ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. वहीं, अब तक वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने झटके. जसप्रीत बुमराह ने 3 मैचों में 11.62 की एवरेज से 8 बल्लेबाजों को आउट किया है. इसके बाद न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर दूसरे नंबर पर काबिज है. अब तक मिचेल सैंटनर ने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर...
जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर के बाद मैच हैनरी का नंबर पर है. अब तक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में मैट हैनरी तीसरे नंबर पर काबिज हैं. मैट हेनरी ने 3 मैचों में 8 विकेट झटके हैं. जबकि एवरेज 18.25 की रही है. इसके बाद पाकिस्तान के हसन अली हैं. हसन अली ने 19.71 की एवरेज से 7 विकेट अपने नाम किया है. वहीं, अब तक श्रींलका के दिलशान मदुशंका पांचवें सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. रवीन्द्र जडेजा ने 3 मैचों में 20.80 की एवरेज से 5 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें-