Sri Lanka first Test captain Died: श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के पहले टेस्ट कप्तान बंदुला वर्णपुरा (Bandula Warnapura) का एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह सुगर लेवल के बढ़ने के बाद आईसीयू में भर्ती थे. वर्णपुरा ने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. 


श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान थे बंदुला वर्णपुरा


बता दें कि बांदुला 1982 में श्रीलंका के कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में कप्तान थे. उन्होंने श्रीलंका के लिए कुल चार टेस्ट और 12 वनडे मुकाबले खेले. हालांकि, उनका क्रिकेट करियर उस वक्त छोटा हो गया जब 1982-83 में दक्षिण अफ्रीका टीम का दौरा करने के कारण उनपर आजीवन प्रतिबंद्ध लगाया गया.


बांदुला ने 1991 में राष्ट्रीय कोच और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रशासक के रूप में भी काम किया. वह 1994 में डायरेक्टर ऑफ कोचिंग नियुक्त किए गए. इसके बाद बांदुला ने आईसीसी मैच रेफरी और एक अंपायर के तौर पर भी काम किया. वह एशियन क्रिकेट काउंसिल के डेवलप्मेंट मैनेजर भी रहे. 


बंदुला वर्णपुरा का जन्म 01 मार्च, 1953 को हुआ था. वह 1975 से 1982 तक श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज़ थे, और मध्यम गति से तेज़ गेंदबाज़ी भी कर सकते थे. उन्होंने 57 फर्स्ट क्लास मैच और 33 लिस्ट-ए मैच भी खेले. उन्होंने पाकिस्तान की अंडर-25 टीम के खिलाफ 154 रनों की शानदार पारी खेली थी. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 2280 रन और लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 579 रन हैं.