लखनऊ: श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) बुधवार को भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वह अभी तक कोविड-19 संक्रमण से उबर नहीं पाए हैं. हसरंगा फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण दौरे पर आखिरी तीन मैचों में वह नहीं खेल सके थे.
भारत के खिलाफ लखनऊ में टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंका के लिए यह बड़ा झटका है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एक बयान में कहा, "वानिंदु हसरंगा एक बार फिर से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जब कल (22 फरवरी) खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट किया गया था तो एक आरटी-पीसीआर टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई."
वानिंदु हसरंगा ने अपनी शानदार लेग स्पिन और बल्लेबाज़ी कौशल से एक खास छाप छोड़ी है. वह टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. जब भारतीय टीम शिखर धवन की अगुवाई में जुलाई 2021 में सफेद गेंद की सीरीज के लिए श्रीलंका गई थी. तब उन्होंने तीन टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सिर्फ 9 रन देकर चार विकेट था.
हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप में हैट्रिक ली थी. टूर्नामेंट में वह 5.20 की इकॉनमी रेट से आठ मैचों में 16 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.
24 फरवरी को खेला जाएगा पहला टी20
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 26 फरवरी को धर्मशाला में और तीसरा टी20 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-
क्या बायो बबल की वजह से हो रही है परेशानी और कब लेंगे छुट्टी? रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब