Asia Cup होस्ट कराने की स्थिति में नहीं है श्रीलंका क्रिकेट, एशियन क्रिकेट काउंसिल को दिया राजनीतिक संकट का हवाला
Asia Cup 2022: श्रीलंका क्रिकेट ने अगस्त आखिरी में होने वाले एशिया कप की मेजबानी करने में असमर्थता जताई है.
Sri Lanka Cricket on Asia Cup 2022: श्रीलंका (Sri Lanka) फिलहाल एशिया कप (Asia Cup 2022) की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है. श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने खुद यह बात बुधवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) से कही. इसके पीछे देश के आर्थिक और राजनीतिक संकट का हवाला दिया गया है. देश में छाए संकट के चलते हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन को भी टाल दिया था.
एशियन क्रिकेट काउंसिल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया, 'श्रीलंका क्रिकेट ने जानकारी दी है कि उनका देश वर्तमान में राजनीतिक और आर्थिक संकट से घिरा हुआ है. फॉरेन एक्सचेंज जैसी चीजों में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में 6 टीमों के इस बड़े आयोजन की मेजबानी करने के लिए यह आदर्श स्थिति नहीं है.'
ACC के अधिकारी ने यह भी बताया कि श्रीलंका क्रिकेट इस टूर्नामेंट को यूएई और अन्य किसी भी देश में आयोजित करने के लिए तैयार है. अगले कुछ दिनों में एशिया कप की मेजबानी को लेकर आधिकारीक एलान कर दिया जाएगा.
ACC अधिकारी ने कहा, 'यूएई अभी आखिरी रिप्लेसमेंट नहीं है. कोई अन्य देश भी इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है. अगर श्रीलंका यूएई में यह टूर्नामेंट होते देखना चाहता है तो उसे पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से इसके लिए अनुमति लेनी होगी.' श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तय किया गया था. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. यहां 6 टीमें हिस्सा लेंगी.
यह भी पढ़ें..