India Tour of Sri Lanka: फरवरी के आखिरी हफ्ते में श्रीलंकाई टीम भारत का दौरा करेगी. इस दौरान टीम 2 टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होनी है लेकिन अब श्रीलंका क्रिकेट इसमें बदलाव चाहता है. श्रीलंका क्रिकेट चाहता है कि भारतीय टीम टेस्ट मैचों से पहले टी-20 सीरीज खेले. इस संबंध में श्रीलंका क्रिकेट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक लेटर भी भेजा है.


BCCI के एक अधिकारी ने बताया है कि श्रीलंका क्रिकेट ने BCCI से रिक्वेस्ट की है कि श्रीलंका टीम का दौरा टेस्ट की बजाय टी-20 सीरीज से शुरू हो. श्रीलंका के भारत दौरे से पहले मेहमान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलना है. ऐसे में उनके लिए पहले से 'बायो बबल' में मौजूद टीम को भारत दौरे पर भेजने में आसानी होगी.


बायो बबल की फजीहत से बचना चाहता है श्रीलंका
श्रीलंका को 11 फरवरी से 20 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना है. यानी श्रीलंका की टी-20 स्क्वॉड इतने समय तक कोरोना से बचने के लिए बने 'बायो बबल' में रहेगी. अगर भारत दौरा टी-20 सीरीज से शुरू कर दिया जाए तो श्रीलंका क्रिकेट सीधे इसी टीम को भारत दौरे पर रवाना कर देगा. लेकिन अगर पहले टेस्ट सीरीज होती है तो श्रीलंका क्रिकेट को पहले टेस्ट खिलाड़ियों का 'बायो बबल' तैयार करना होगा और फिर कुछ दिनों बाद फिर से नए सिरे से टी-20 स्क्वॉड के बबल की तैयारी करनी होगी. ऐसे में इस फजीहत से बचने के लिए श्रीलंका क्रिकेट पहले टी-20 सीरीज से दौरे की शुरुआत चाहता है.


Virat Kohli vs Spiners: स्पिनर्स के आगे लड़खड़ा रहे हैं कोहली, पिछले पांचों ODI में स्पिन गेंदबाजों का बने शिकार


क्या है बायो बबल?
कोविड-19 महामारी में संक्रमण से बचने के लिए और पूरी तरह से आइसोलेशन में रहने से पैदा होने वाले मानसिक तनाव से बचने के लिए 'बायो बबल' का कॉन्सेप्ट लाया गया. इसमें कुछ लोगों का समुह आपस में घुल मिलकर रह सकता है, लेकिन अपने ग्रुप से बाहर के किसी भी शख्स से इनका संपर्क शून्य होता है. खेल जगत में यह कॉन्सेप्ट काफी सफल रहा है. इस कॉन्सेप्ट के कारण ही कोरोना महामारी के बीच भी खेल टूर्नामेंट जारी रह पाए हैं.


Cricketer of the Year 2021: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी चुने गए 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, बीते साल चटकाए 73 विकेट


अभी यह है श्रीलंका के भारत दौरे का शेड्यूल:
25 फरवरी -1 मार्च: पहला टेस्ट (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
5 मार्च - 9 मार्च: दूसरा टेस्ट (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली)
13 मार्च: पहला टी-20 (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली)
15 मार्च: दूसरा टी-20 (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला)
18 मार्च: तीसरा टी-20 (अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ)