नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट में कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है. जब भी हम एक ओवर में 6 छक्के लगाने का जिक्र करते हैं तो हमारे जहन में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के युवराज सिंह का आता है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने एक ओवर में 6 नहीं बल्कि 7 छक्के लगाकर सनसनी मचा दिया है.


जी हां, श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट में युवा बल्लेबाज नविंदु पहासारा ने एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कारनामा किया है. दरअसल, गेंदबाज ने इस ओवर में एक नो बॉल डाल दी थी, इस पर भी नविंदु पहासारा ने छक्का जड़ दिया. इस तरह उन्होंने कुल 6 गेंदों में 7 छक्के लगाने का अनोखा कारनामा किया.


गुडनेस कप में फॉग क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए नविंदु ने क्रिज पर आते ही धुआंधार बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया. धर्मपाला कोटव्वा के खिलाफ नविंदु ने महज 89 गेंदों में 109 रन बना डाले.


इस दौरान चीफ गेस्ट के तौर पर श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन भी मौजूद थे. मैच के बाद मुरलीधरन ने नविंदु की जमकर तारीफ की और आगे भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी.


इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करे तो युवराज सिंह के अलावा साउथ अफ्रीका के हर्सल गिब्स ने भी एक ओवर में 6 छक्का लगाने का कारनामा किया है जबकि टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्का लगा चुके हैं.