Sri Lanka Cricket: श्रीलंकाई टीम को लगा बड़ा झटका, भारत दौरे से पहले परेरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Dilruwan Perera Retirement: भारत दौरे से पहले श्रीलंका के इस स्पिनर ने संन्यास का एलान कर दिया है. श्रीलंका को भारत दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है.
Dilruwan Perera Retirement: अगले महीने श्रीलंका क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आना है. श्रीलंका को भारत दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है. इससे पहले श्रीलंकाई स्पिनर दिलरुवान परेरा (Dilruwan Perera) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे.
दिलरुवान परेरा ने श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है. परेरा ने तीनों फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. श्रीलंका क्रिकेट को लिखे गए अपने पत्र में परेरा ने कहा, "वह घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे." श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने एक बयान में कहा, "उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं."
बता दें कि परेरा ने श्रीलंका के लिए 43 टेस्ट, 13 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में परेरा ने सात अर्धशतकों की मदद से 1303 रन और 161 विकेट लिए हैं. वहीं 13 वनडे में उन्होंने 13 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में तीन विकेट चटकाए.
टेस्ट क्रिकेट में परेरा ने आठ बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए, वहीं दो बार एक टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया. परेरा ने पहली बार 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में वनडे डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने 2014 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए. परेरा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उनका आखिरी टेस्ट भी पिछले साल जनवरी में इसी स्थान पर था.
Watch: Hardik Pandya पर चढ़ा फिल्म 'पुष्पा' का बुखार, Srivalli गाने पर नानी के साथ किया डांस
IPL 2022: Kohli-Dhoni से ज्यादा है Rohit, Rahul और Pant की सैलरी, जानिए किसे मिलेगी कितनी रकम