Asia Cup: शादाब की नाक से निकला खून तो मधुशंका ने फेंका 11 बॉल का ओवर, ये रहे फाइनल के टॉप-5 मोमेंट्स
एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में भानुका राजपक्षे का कैच लेने के दौरान शादाब खान और आसिफ अली टकरा गए. इस टक्कर के बाद शादाब खान की नाक से खून निकलने लगा. जिसके बाद तकरीबन 15 मिनट तक खेल रुका रहा.
![Asia Cup: शादाब की नाक से निकला खून तो मधुशंका ने फेंका 11 बॉल का ओवर, ये रहे फाइनल के टॉप-5 मोमेंट्स Sri Lanka defeated Pakistan in the final match of Asia Cup 2022 to become champion for the sixth time, Here read the 5 most memorable moments of Sri Lanka-Pakistan match Asia Cup: शादाब की नाक से निकला खून तो मधुशंका ने फेंका 11 बॉल का ओवर, ये रहे फाइनल के टॉप-5 मोमेंट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/ef18558c17910b21fc132fad0be1310c1662981732240428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup Final Memorable Moments: एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा दिया. वहीं, पाकिस्तान तीसरी बार एशिया कप चैंपियन बनने से चूक गई. श्रीलंका के ऑलराउंडर वानेंदू हसरंगा ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाने के बाद 3 गेंदबाजी में 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं, भानुका राजपक्षे ने 71 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 रनों तक पहुंचाया. एशिया कप 2022 फाइनल के दौरान कई ऐसे लम्हे रहे जो फैंस को याद रहेंगे. आईये नजर डालते हैं पाकिस्तान-श्रीलंका फाइनल मैच के यादगार लम्हों पर.
पहले ओवर में नसीम शाह ने कुशल मेंडिस की गिल्लियां बिखेरी
टॉस हारने के बाद श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने मैच की पहली गेंद वाइड डाल दी, लेकिन तीसरी गेंद 142 किमी की रफ्तार से इनस्विंगर फेंकी. इस गेंद पर कुशल मेंडिस क्लीन बोल्ड हो गए. इस तरह नसीम शाह ने पाकिस्तान को शानदार दिलाई.
जब शादाब खान ने अंपायर से जबरदस्ती आउट देने को कहा
श्रीलंकाई पारी के छठे ओवर में हारिस राउफ ने भानुका राजपक्षे के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इस अपील को नकार दिया. जिसके बाद बाबर आजम ने रिव्यू लेने का फैसला किया, लेकिन रिव्यू में भी थर्ड अंपायर ने फैसला नहीं बदला. इस दौरान पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान काफी ज्यादा उत्सुक थे, जिसके बाद वह अंपायर से जबरदस्ती आउट देने की मांग करने और मैदानी अंपायर का हाथ पकड़ कर उठाने लगे.
कैच लेने के दौरान आसिफ अली से टकराए शादाब खान
श्रीलंका पारी के 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर भानुका राजपक्षे के सामने हारिस राउफ थे. हारिस राउफ की गेंद पर भानुका राजपक्षे ने छक्का लगाना चाहा, लेकिन गेंद हवा में चली गई. जिसके बाद कैच लेने के दौरान आसिफ अली और शादाब खान आपस में टकरा गए. दरअसल, दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि शादाब खान के नाक से खून निकलने लगा. इस दौरान तकरीबन 15 मिनट तक खेल रूका रहा.
दिलशान मधुशंका ने पहले ओवर में फेंकी 11 बॉल
श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन पाकिस्तानी पारी का पहला ओवर डालने आए दिलशान मधुशंका बेहद दबाव में दिखे. दिलशान मधुशंका ने पहली गेंद नो बॉल फेंकी. इसके बाद वह लगातार वाइड डालते रहे. दिलशान मधुशंका ने पहले ओवर में 11 बॉल डाली.
प्रमोद मधुशन की शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तान की श्रीलंका के 170 रनों का पीछा कर रही थी. पाकिस्तानी पारी के दौरान प्रमोद मधुशन चौथा ओवर डालने आए. उस वक्त क्रीज पर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान थे. प्रमोद मधुशन ने लेग स्टंप पर बेहद साधारण गेंद फेंकी, लेकिन इस गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में बाबर आजम फाइन शॉर्ट लेग पर आसान कैच दे बैठे. जबकि अगली बॉल पर फखर जमान क्लीन बोल्ड आउट हो गए. इस तरह लगातार 2 गेंदों पर 2 खिलाड़ियों को आउट कर श्रीलंका को शानदार शुरूआत दिलाई. वहीं, प्रमोद मधुशन ने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
Watch: भारतीय पत्रकार के सवाल पर बौखला गए पाक क्रिकेट बोर्ड के चीफ, गुस्से में की यह शर्मनाक हरकत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)