श्रीलंका में चल रहे आईसीसी चैंपियनशिप के दौरान श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने पांच संदिग्ध भारतीय को हिरासत में लिया है. भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच मौजूदा सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के दौरान संदिग्ध आचरण के आरोप में कतुनायके मैदान से बाहर जाने के लिए कहा. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस को सौप दिया गया है.


श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘ उन्हें पूरे मैच के दौरान फोन पर बातचीत करते हुए देखा गया. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे घर पर मैच के बारे में बता रहे हैं.’’


पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं उनका संबंध सट्टेबाजों से तो नहीं. श्रीलंका ने बड़े स्कोर वाले इस मैच को अंतिम ओवर में जीता जिससे सीरीज भारत के पक्ष में 2-1 से रही.


यह वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है जिसके जरिये स्वत: क्वालीफाई करने वाली तीन टीमों को चुना जाएगा. पिछले महीने घरेलू टी-20 प्रतियोगिता में कई संदिग्ध भारतीय और पाकिस्तानी नागरिकों को इसी तरह से मैच स्थल को छोड़ने के लिए कहा गया था.