पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेटगे (Dilhara Lokuhettige)पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने 8 साल के लिये बैन लगा दिया है. आईसीसी के एंटी-करप्शन ट्रिब्यूनल ने उन्हें आईसीसी एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का दोषी पाया है. जिसके चलते उन्हें ये सजा दी गई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 40 वर्षीय ऑलराउंडर को ICC की  एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया.  ICC की एंटी करप्शन यूनिट ने पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर को आचार संहिता के आर्टिकल 2.1.1, आर्टिकल 2.1.4 और आर्टिकल 2.4.4 के तहत दोषी पाया है.


ICC की ओर जारी बयान के मुताबिक दिलहारा पर आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से टी10 लीग में ईसीबी की भ्रष्टाचार रोधी कोड के उल्लंघन पर भी आरोपी बनाया है.


पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर पर ये बैन 3 अप्रैल 2019 से ही लागू हो गया था और वह सस्पेंड चल रहे थे. इसके साथ ही दिलहारा पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के भी एंटी करप्शन कोड के नियमों को भंग करने का आरोप है. इस मामले में अभी ये कार्यवाही जारी है.


दिलहारा लोकुहेटगे ने श्रीलंका की टीम की तरफ से 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 83 रन बनाए और 6 विकेट झटके. वहीं, उन्होंने 2 टी-20 मैचों में 18 रन बनाए और 2 विकेट हासिल किये.  


एलेक्स मार्शल, आईसीसी के महाप्रबंधक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने के बाद दिलहारा ने कई ऐसे सत्रों में भाग लिया था जो संहिता का उल्लंघन था.