नई दिल्ली: श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच से पूर्व पहली पारी में 373 रन पर सिमट गई. जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ भी मैदान पर उतर आए हैं. लेकिन एक बार फिर से श्रीलंकाई टीम के फील्डिंग करने आने के साथ ही मेहमान टीम के खिलाड़ियों को प्रदूषण की समस्या परेशान करने लगी है.
भारतीय पारी के कुल 5वें ओवर के बाद ही श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल उलटी करते नज़र आए. जिसके बाद तुरंत मैदान पर टीम का फिज़ियो दौड़ते हुए आए और लकमल ने इसके तुरंत बाद मैदान छोड़ दिया और वापस ड्रेसिंग रूम में चले गए. इसके साथ ही एक बार फिर से कई श्रीलंकाई खिलाड़ी मास्क पहने मैदान पर नज़र आ रहे हैं. इस घटना के बाद ये साफ नज़र आ रहा है कि मैदान पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों को एक बार फिर से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि इस घटना के लगभग 5 ओवर बाद ही लकमल एक बार फिर से मैदान पर लौट आए हैं.
इससे पहले तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद प्रदूषण के बढते स्तर के कारण श्रीलंका के खिलाडी मास्क लगाकर मैदान पर उतरे थे. खराब वायु गुणवत्ता के कारण 123वें और फिर 127वें ओवर में दो बार 17 और पांच मिनट के लिए खेल रोकना पड़ा. जिसकी वजह से मैच में बाधा पड़ी और फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली और आर अश्विन जल्दी-जल्दी आउट होकर लौट गए.
जिसके बाद ये विषय क्रिकेट दिग्गज़ों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.
खेल के चौथे दिन आज मुकाबले में श्रीलंका की टीम जल्दी ही आल-आउट हो गई. जिसमें उनकी ओर से कप्तान दिनेश चांदीमल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 164 रन की पारी खेली.
इस मुकाबले में पहली पारी सात विकेट पर 536 रन पर घोषित करने वाले भारत को 163 रन की बढ़त मिली.
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा ने तीन-तीन जबकि रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट चटकाए.
आखिरी अपडेट मिलने तक भारतीय टीम अपने 2 विकेट गंवाकर 195 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है.