Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में गहराए आर्थिक संकट के बीच लोग महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन (Sri Lanka Protest) कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन (Sri Lanka President House) को घेर लिया है. खबरों की मानें तो राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) आवास छोड़कर भाग गए हैं. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन भी श्रीलंका में ही होना है. ऐसे में हंगामे को देखते हुए अब एशिया कप की मेजबानी पर सवाल उठ रहे हैं. जल्द ही इसे श्रीलंका से बाहर शिफ्ट कराए जाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. 


गाले स्टेडियम के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारी
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) की मेजबानी कर रही है. दोनों टीमों के बीच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, गाले (Galle International Stadium) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. प्रदर्शनकारी गाले स्टेडियम के बाहर जमा हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों के हाथ में पोस्टर और झंडे हैं. इसमें पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी शामिल हैं. जयसूर्या ने ट्वीट कर कहा कि वे श्रीलंका के लोगों के साथ हैं. जयसूर्या ने कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं हमेशा श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा और जल्द ही जीत का जश्न मनाएंगे. यह बिना हिंसा के जारी रहेगा.''






श्रीलंका से बाहर हो सकता एशिया कप
इस साल 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका में एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन होना है. हालांकि देश के हालातों को देखते हुए एशिया कप श्रीलंका से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है. जल्द ही इस पर कोई फैसला आ सकता है. श्रीलंका (Sri Lanka) अभी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की मेजबानी कर रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 टी20, 5 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला जा चुका है. दूसरा टेस्ट मैच अभी गाले में खेला जा रहा है.






ये भी पढ़ें...


Jonny Bairstow ने कोविड प्रोटोकॉल से आजादी को दिया अपनी कामयाबी का श्रेय, कोच मैक्कुलम के लिए कही ये बात


शेन वॉटसन ने Tim David को ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की मांग की, बोले- CA तरीका ढूंढ़े