T20 World Cup 2022:  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में हार से शुरुआत करने वाली श्रीलंका की परेशानी दूर होने का नाम नहीं ले रही है. टीम के तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा चोटिल हो गए हैं और अब उनका टी20 वर्ल्ड कप में बाकी मैच खेलना संदिग्ध दिखाई दे रहा है. चमीरा की पिंडली (Calf) में चोट लगी है. चमीरा की ये चोट श्रीलंका के लिए खतरे की घंटी हो सकती है.


अगले मैच से होंगे बाहर


श्रीलंका ने यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में 79 रनों से जीत हासिल कर ली थी. अब उन्हें अपना अगला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 20 अक्टूबर, गुरुवार को खेलना है. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए लंका को ये मैच हर हाल में जीतना है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चमीरा इस मैच में नहीं खेलेंगे. अभी ये साफ नहीं हुआ है कि चमीरा वर्ल्ड कप से बाहर होंगे या नहीं.


इससे पहले खेले गए एशिया कप 2022 में चमीरा पिंडली की चोट के चलते नहीं खेल पाए थे. लेकिन पूरी तरह फिट होने के बाद उन्हें वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाया गया था.


दूसरे मैच में किया था कमाल


नामीबिया के खिलाफ पहले मैच गंवाने वाली श्रीलंका ने यूएई के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में अहम जीत हासिल की थी. इस मैच में दुष्मंथा चमीरा ने अपनी गेंदबाज़ी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 3.5 ओवरों में सिर्फ 15 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. बता दें कि इसी मैच के आखिरी ओवर में उन्हें चोट का सामना करना पड़ा था.


बाकी खिलाड़ी भी हैं चोटिल


गौरतलब है कि टीम के बल्लेबाज़ दानुष्का गुणाथिलका और तेज़ गेंदबाज़ प्रमोद मधुशन भी मांशपेशियों में खिचाव की परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे में श्रीलंका के सामने बड़ी मुसीबत सामने खड़ी हो सकती है. उनके लिए सुपर-12 में स्थान प्राप्त करना आसान नहीं होगा.


 


ये भी पढ़ें...


Video: UAE के इस खिलाड़ी ने लगाया इतना लंबा छक्का, स्टेडियम की छत पर जा पहुंची बॉल


BCCI पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज, कहा- परेशानी क्या है, PCB को इस पर एक्शन लेना चाहिए