galle cricket club vs kalutara town club: जिस तरह भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होता है उसी तरह अन्य देशों में भी कई तरह की लीग खेली जाती हैं. इन लीग में आए दिन कुछ न कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं. इसी बीच अब श्रीलंका (sri lanka) की एक लोकल लीग में मजेदार रिकॉर्ड देखने को मिला. यहां टी20 मैच में खेल रही दो टीमों ने एक ही स्कोर बनाया और यह किसी टाई मुकाबले का न्यूनतम स्कोर रहा. 


बारिश के कारण हुआ 6-6 ओवर का खेल
दोनों टीमों का स्कोर 9 विकेट पर 30 रन ही रहा. श्रीलंका में खेले जा रहे मेजर क्लब टी-20 टूर्नामेंट में यह रिकॉर्ड बना है. यहां पर कालुतारा टाउन क्लब (KTC) और गाले क्रिकेट क्लब (GCC) के बीच टी-20 मैच खेला जाना था. लेकिन बारिश के चलते मैच 6-6 ओवर कराने का फैसला लिया गया. मुकाबले के दौरान अजीब ही संयोग देखने को मिला. 


10 खिलाड़ी नहीं खेल सके खाता
KTC और GCC दोनों ही टीमों ने निर्धारित 6 ओवर में 30-30 रन बनाए और मुकाबला टाई हुआ. 6-6 ओवर में दोनों ही टीमों के 9-9 खिलाड़ी भी आउट हुए. गाले क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए. टीम के चार खिलाड़ी 0 पर आउट हुए. कालुतारा टाउन क्लब को जीत के लिए 6 ओवर में 31 रनों की दरकार थी, लेकिन टीम 9 विकेट के नुकसान पर 30 रन ही बना सकी. KTC के भी पांच खिलाड़ी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे. 


ये भी पढ़ें...


VIDEO: मैदान से दूर हैं रोहित फिर भी जमकर बहा रहे पसीना, मुंबई इंडियंस ने शेयर किया ट्रेनिंग का वीडियो


UAE International League T20: यूएई टी20 लीग को लेकर मिला बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट