Watch: कैच लेने के बाद हसन अली ने की बच्चों वाली 'हरकत', खूब वायरल हो रहा वीडियो
एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. वहीं, इस मैच के दौरान हसन अली का कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
![Watch: कैच लेने के बाद हसन अली ने की बच्चों वाली 'हरकत', खूब वायरल हो रहा वीडियो Sri Lanka Hasan Ali caught Dasun Shanaka's brilliant catch in Asia Cup 2022 which is going viral on the internet Watch: कैच लेने के बाद हसन अली ने की बच्चों वाली 'हरकत', खूब वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/6eb707d94430c96cbaeec3407a87f3471662805113706428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hasan Ali Viral Catch: एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में पाकिस्तान को फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन श्रीलंकाई टीम ने मैच जीतकर क्रिकेट दिग्गजों को हैरान कर दिया. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में श्रीलंका ने अपने तीनों मैच जीते. एशिया कप 2022 का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी. वहीं, इस मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हसन अली का शानदार कैच वायरल
दरअसल, पाकिस्तान और श्रीलंका मैच के दौरान 17वें ओवर में मोहम्मद हसनैन ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को ऑफ-कटर गेंद डाला. इस गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल बैट से लगने के बाद हवा में चली गई. इस कैच को पकड़ने के लिए हसन अली और इफ्तिखार अहमद दोनों गेंद के नीचे थे, इस दौरान दोनों खिलाड़ियों को यह पता नहीं था कि एक-दूसरे से टकरा सकते हैं, लेकिन हसन अली लकी निकले, उन्होंने इस कैच को पकड़ लिया और दोनों खिलाड़ियों के बीच संभावित टक्कर भी नहीं हुई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से वायरल हो रहा है.
Hasan Ali Catch practice 🤣🤣 #PAKvsSL #AsiaCup2022 #BabarAzam pic.twitter.com/7s2xOI8rKD
— Atiff Chandail (@ChandailAtif) September 9, 2022
Hassan Ali youh beauty 🫶💜🇵🇰Best scene of the match 🥹❤️@ha55an_ali #ha55an_ali @RealHa55an pic.twitter.com/lrokyBxIzy
— Hassamyah.32 (@Hassamyah3) September 9, 2022
श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
गौरतलब है कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच था. इस मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 121 रनों पर सिमट गई. इस तरह पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 122 रनों का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान के 121 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन पथुम निसानका ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को 3 ओवर पहले मैच जिता दिया.
ये भी पढ़ें-
Sachin Tendulkar से 29 शतक पीछे हैं विराट, रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूर्व पाक क्रिकेटर से मिली खास सलाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)