Sri Lanka Cricket Team: श्रीलंका और जिम्बाव्बे के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम की अगुवाई ऑलराउंडर वानेंदू हसरंगा करेंगे. इस तरह वानेंदू हसरंगा पहली बार श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे. इसके अलावा 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. साथ ही अनुभवी ऑलराउंड एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंकाई मैनेजमेंट की निगाहें आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर है. जिसके मद्देनजर वानेंदू हसरंगा को नया कप्तान बनाया गया है.


इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह


पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में एंजेलो मैथ्यूज को चोटिल खिलाड़ी की जगह बतौर बैकअप प्लेयर टीम का हिस्सा बनाया गया था. इसके अलावा इस सीरीज के लिए कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा और पथुम निसांका को श्रीलंकाई टीम का हिस्सा बनाया गया है. इस सीरीज में वानेंदू हसरंगा टीम के कप्तान होंगे, जबकि चरिथ असलांका उप-कप्तान भूमिका में होंगे. इस टीम में बतौर ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा और मैथ्यूज के अलावा दासुन शनाका, हसरंगा और कामिंडु मेंडिस हैं.


बतौर तेज गेंदबाज इन खिलाड़ियों को मिली जगह


तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई दिलशान मदुशंका और दुष्मंथा चमीरा करेंगे. इसके अलावा बतौर तेज गेंदबाज नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना भी हैं. गौरतलब है कि श्रीलंका और जिम्बाव्बे के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलंबो के मैदान पर आमने-सामने होगी.


जिम्बाव्बे के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम-


वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कुसल जेनिथ परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, कामिंडु मेंडिस, पथुम निसांका, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा और अकिला धनंजय


ये भी पढ़ें-


Rohit Sharma Record: तो क्या कप्तानी में धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे रोहित? अफगानिस्तान के खिलाफ मौका


IND vs AFG: BCCI के एक्शन के कारण अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे श्रेयस अय्यर? राहुल द्रविड़ ने दी सफाई