विश्वकप में अब लगभग चार महीने का वक्त बचा है. लेकिन खराब फॉर्म और मुश्किल हालात से गुज़र रही श्रीलंकाई टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा है. टीम के अंदर की कलह भी अब खुलकर सामने आ गई है. जहां टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा की पत्नी ने सार्वजनिक तौर पर थिसारा परेरा को लेकर गंभीर आरोप लगा दिए हैं.
ऐसे में अब श्रीलंकाई टीम को विश्वकप दिलाने वाले दिग्गज कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने अब ऐसा बयान दे दिया है जो किसी भी श्रीलंकाई क्रिकेट फैन को नागवार गुज़रेगा.
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा ने शुक्रवार को यहां कहा कि क्रिकेट बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार और खिलाड़ियों में अनुशासनहीनता के कारण आगामी विश्व कप में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहेगा.
रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 1996 विश्व कप का खिताब जीता था. उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप में टीम पहले दौर के आगे नहीं जा पायेगी.
देश की मौजूदा सरकार में परिवहन मंत्री की भूमिका निभा रहे 55 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘बोर्ड में भ्रष्टाचार व्याप्त है. खिलाड़ियों का मनोबल टूटा हुआ हैं. खिलाड़ी एक दूसरे से लड़ रहे है.’’
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की बागडोर अपने हाथ में लेने की तैयारी कर रहे रणतुंगा ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए क्रिकेट बोर्ड और कुछ खिलाड़ी जिम्मेदार है.