नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले मैच में पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद अब बुलंद हौसले के साथ भारत आज श्रीलंका से दो-दो हाथ करने वाला है. इंग्लैंड का ओवल मैदान मुकाबले के लिए सज चुका है.


क्या आज के मैच में भारतीय टीम श्रीलंका को हरा पाएगी? इस वन लाइनर सवाल के जवाब में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि श्रीलंका की टीम एक ऐसी भीगी हुई माचिस है, जिसमें आग नहीं है.


क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल में जाएगी? इस सीधे से सवाल के जवाब में वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि इस वक़्त भारतीय टीम पूरे फॉर्म है. पाकिस्तान को हराने के बाद टीम का हौसला का काफी बुलंद है. और इस वक़्त श्रीलंकाई टीम का फॉर्म ऐसा नहीं है कि वो भारतीय टीम को हरा पाए.


दूसरी तरफ आंकड़े भी यही कहानी दोहरा रहे हैं. भारत और श्रीलंका चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक तीन बार आमने सामने हुए हैं, जिसमें दो बार मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका और एक बार मैच भारत की झोली में गया.


साल 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था, लेकिन पहले और दूसरे दिन (रिजर्व डे) पर भी बारिश होने की वजह से फाइनल का खिताब दोनों टीमों के बीच बांट दिया गया था.


आपको बता दें कि बुधवार को खेले गए पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. इस बार अपने बेहतरीन और गहरे बल्लेबाजी क्रम से भारत की कोशिश श्रीलंका पर अपना दबदबा कायम करने की होगी.


रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और युवराज सिंह ने पहले मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. वहीं अंत में आकर हार्दिक पांड्या ने बड़े शॉट लगाए थे.


महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन वह अपने दिन किसी भी आक्रमण को धो सकते हैं. स्पिन और तेज गेंदबाजों की जुगलबंदी भारतीय टीम को और मजबूत करती है.


पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और पांड्या ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. रवींद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन के रूप में कप्तान कोहली के पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं.