SL vs SA Inning Report: टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने है. न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के कप्तान वानेंदू हसारंगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम महज 19.1 ओवर में 77 रनों पर सिमट गई. यह श्रीलंका का टी20 फॉर्मेट में सबसे कम स्कोर है. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 19 रन बनाए. एंजेलो मैथ्यूज ने 16 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली. जबकि कामेंदु मेंडिस ने 15 गेंदों पर 11 रनों का योगदान दिया.


श्रीलंका के 8 बल्लेबाज पार नहीं कर सके दहाई का आंकड़ा...


श्रीलंका के 4 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. जबकि 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस, कामेंदू मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. वहीं, साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो एर्निक नॉर्टजे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. एर्निक नॉर्टजे ने 4 ओवर में 7 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा कगीसो रबाडा और केशव महाराज को 2-2 कामयाबी मिली. ओटनेल बार्टमैन ने 1 विकेट अपने नाम किया.


इससे पहले श्रीलंका न्यूनतम स्कोर क्या था?


इससे पहले टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर 82 रन था. भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम साल 2016 में महज 82 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन आज उससे भी कम महज 77 रनों पर ऑलआउट हो गई. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंकाई टीम 87 रनों पर सिमट गई थी. बताते चलें कि यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका का पहला मैच है. लेकिन वानेंदू हसारंगा की अगुवाई वाली श्रीलंका के लिए आगाज अच्छा नहीं रहा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंकाई टीम महज 77 रनों पर सिमट गई


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर! कभी नहीं देखी होगी ऐसी सुरक्षा; भारत-पाक मैच में तैनात रहेंगे स्नाइपर


T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका की चुनौती, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स